रांची ब्यूरो
रांची: कोरोना महामारी के विरुद्ध इस महायुद्ध में आज पुरे विश्व के चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ एवं स्वास्थ्य कर्मी पहली पंक्ति में खड़े है। इन वीर योद्धाओं ने सम्पूर्ण मानव जाति की रक्षा करने की अत्यंत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अपने मजबूत कंधों पर उठा रखी है। रविवार को भारतीय सेना के जांबाज जवान पूरे देश मे ऐसे देवतुल्य कोरोना योद्धा को पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया और यह सन्देश दिया की प्रत्येक भारतवासी इस परीक्षा के समय में आपके साथ खड़ा है और आपके प्रति कृतज्ञ हैं ।
सीएमडी सीसीएल गोपाल सिंह ने भारतीय सेना के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की कोरोना वारियर्स का यह योगदान निश्चय ही इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जायेगा। इस सम्मान का अवसर पर रविवार को सेंट्रल कोल्फील्डस लिमिटेड के केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर के कोरोना योद्धाओं चिकित्सकों, पारा मेडिकल स्टाफ एवं स्वास्थ्य कर्मी ने सिर्फ अभिभूत हुए बल्कि उनका मनोबल भी बढ़ा। सीसीएल का केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर, महारत्न कोल इंडिया और उसकी अनुषंगी कंपनियों स्थित अस्पतालों में से एकमात्र अस्पताल है, जहां कोरोना संक्रामित रोगियों का इलाज चल रहा है। गांधीनगर अस्पताल में वर्तमान में 11 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज सीसीएल के चिक्त्सिकों द्वारा किया जा रहा हैं। सीसीएल ने डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य को सुरक्षित रखने के लिए लगभग 3100 पीपीई की खरीदी की गयी है। प्रबंधन ने सात अतिरिक्त वेंटिलेटर खरीदने का आदेश दिया जारी किया था, इसमें तीन आईसीयू और चार पोर्टेबल वेंटीलेटर हैं। कम्पनी को अभी तीन आईसीयू वेंटीलेटर प्राप्त हो चुके है और चार पोर्टेबल वेंटीलेटर की डिलीवरी भी जल्द हो जाएगी। कोरोना की गंभीरता को देखते हुए सभी सावधानियां बरती जा रही हैं। अस्पताल में प्रवेश करने के लिए कोरोना संक्रामित मरीजों, उनका इलाज रहे चिकित्सकों व अन्य सभी तीन अलग अलग मार्ग बनाये गए हैं। सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन में सीसीएल मानव कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहा है। अवसर विशेष पर उपायुक्त, रांची राय महिपत रे, सीएमएस गांधीनगर डॉ मंजू मिश्रा, डॉ वीके सिंह, डॉ डीकेएल चौहान, डॉ निर्मला सिंह, डॉ रत्नेश जैन एवं अन्य उपस्थित थे ।