नई दिल्ली : भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने ऐप आधारित टैक्सी सेवायें देने वाली कंपनी ओला में 50 करोड़ डॉलर के प्रस्तावित निवेश को मंजूरी दे दी है. ये निवेश प्रस्ताव टेमासेक, वारबर्ग पिनकस और ओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल का था. आपको बता दें कि एक निश्चित सीमा से अधिक के सौदे पर सीसीआई की अनुमति लेनी होती है.
इससे पहले ओला ने नौ जुलाई को घोषणा की थी कि टेमासेक, वारबर्ग पिनकस और अग्रवाल ने कंपनी के प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले ओला में 50 करोड़ डॉलर यानी 3,733 करोड़ रुपए का निवेश किया है. इसके साथ ही सीसीआई ने मैकरिची इन्वेस्टमेंट्स (टेमासेक), फोर्ट कैनिंग इन्वेस्टमेंट्स, प्लम वुड इन्वेस्टमेंट लि. (प्लम वुड) द्वारा शेयरों के अधिग्रहण के अलावा भाविश अग्रवाल द्वारा एएनआई टेक्नोलॉजीज में कुछ मतदान अधिकार हासिल करने को अनुमति दे दी है.
आपको बता दें कि एएनआई टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के तहत ओला ब्रांड नाम से ऐप आधारित टैक्सी और ऑटोरिक्शा सेवाएं दी जाती है. एएनआई अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से, अन्य बातों के साथ-साथ, खाद्य, डिजिटल भुगतान आदि के निर्माण और बिक्री का भी कारोबार करती है. भाविश, एएनआई के कार्यकारी निदेशक हैं.
मैकरिची की बात करें तो एक निवेश होल्डिंग कंपनी है. यह टेमासेक होल्डिंग्स (प्राइवेट) लिमिटेड (टेमासेक) की सहायक कंपनी है. टेमासेक सिंगापुर में स्थित एक निवेश कंपनी है. फोर्ट कैनिंग एक निवेश होल्डिंग कंपनी है.