नई दिल्ली : CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है. अभी तक स्टूडेंट्स केवल परीक्षाएं आरंभ होने की तारीख जानते थे लेकिन आज से वे अपना सब्जेक्ट-वाइज शेड्यूल भी देख सकते हैं. डेटशीट के हिसाब से उन्हें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में आसानी होगी.
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि CBSE बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षाएं चार मई से आयोजित की जाएंगी. यह एग्जाम 10 जून तक चलेंगे. एग्जाम में संसोधित सिलेबस से ही सवाल पूछे जाएंगे. CBSE बोर्ड एग्जाम कोरोना गाइडलाइंस के तहत आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
CBSE बोर्ड एग्जाम कोरोना गाइडलाइंस के तहत आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इसके अलावा सोशल डिस्टेंससिंग नियम का भी पालन करना होगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के मुताबिक बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद मूल्यांकन होगा और 15 जुलाई तक रिजल्ट्स घोषित करने की कोशिश की जाएगी. इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी किया जा सकता है.
बोर्ड एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड अप्रैल में जारी किया जा सकता है. वहीं इन एग्जाम का रिजल्ट 15 जुलाई तक आ सकता है. केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के मुताबिक 12वीं क्लास के एग्जाम 4 मई से शुरू हो सकते हैं.
CBSE ने अपने नोटिस में स्टूडेंट्स के अलावा टीचर्स और पैरेंट्स को अलर्ट भी किया है. बोर्ड ने कहा है कि एग्जाम से रिलेटेड किसी भी तरह की जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर ही जारी होगी. अगर आपके पास सोशल मीडिया पर कोई फेक डेटशीट आती है तो उससे सतर्क रहें.