रांची : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं की बची हुई टर्म परीक्षाओं के लिए दिशा निर्देश स्कूलों को भेजा है. सीबीएसई द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि परीक्षा प्रारंभ होने में विलंब होने की स्थिति में विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय प्रदान किया जाए. सीबीएसई ने 12वीं की बची हुई टर्म परीक्षाओं के लिए दिशा निर्देश जारी किया है. टर्म-2 की परीक्षा 26 अप्रैल से होगी. इसके लिए सीबीएसई ने 12वीं की बची हुई परीक्षाओं के लिए निर्देश संबद्ध स्कूलों को भेजा है.
सीबीएसई द्वारा आपरेशनल कोड स्कूलों को भेजा जाएगा. सभी परीक्षार्थी छात्र सुबह 10:45 बजे तक परीक्षा हाल में प्रवेश करें, इस बात का ध्यान अधीक्षकों को करना होगा. जो परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचेंगे उन छात्रों की अच्छी तरह से तलाशी ली जाएगी. सीबीएसई द्वारा जारी निर्देश में यह कहा गया है कि स्कूलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रश्न पत्र निर्धारित अवधि के भीतर मुद्रित हों और उनकी छपाई की व्यवस्था करें.
सीबीएसई ने कहा कि परीक्षा प्रारंभ होने में विलंब होने की स्थिति में विद्यार्थियों को खोए हुए समय के बराबर अतिरिक्त समय प्रदान किया जाए. सभी केंद्र अधीक्षक प्रेक्षक की उपस्थिति में परीक्षा के बाद 15 मिनट के भीतर सभी ओएमआर शीट को पैक कर सील कर देंगे. केंद्र अधीक्षक और एक पर्यवेक्षक सीलबंद पार्सल पर हस्ताक्षर करेंगे और पैकिंग के समय का भी उल्लेख करेंगे. एक बार ओएमआर शीट पैक और सील हो जाने के बाद उन्हें संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेज दिया जाएगा.
गरिमा झा की रिपोर्ट