दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में असेसमेंट स्कीम के तहत मार्क्स देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (cbse) ने नया नोटिफिकेशन जारी किया है। शुक्रवार को सीबीएसई और आईसीएसई की शेष परीक्षाएं रद्द करने व उनकी मार्किंग स्कीम को लेकर चल रही सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को नया नोटिफिकेशन जारी करने का आदेश दिया था। सीबीएसई ने अदालत को बताया था कि वह पिछले तीन पेपरों के आधार पर असेसमेंट करेगी और रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा। अदालत में आईसीएसई बोर्ड ने भी 15 जुलाई तक रिजल्ट जारी करने की बात कही है।
