पटना ब्यूरो
नयी दिल्ली: सीबीएसई के 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। सीबीएसई बोर्ड की बाकी बची परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। ये परीक्षाएं एक से 15 जुलाई, 2020 के बीच होंगी। जल्द ही परीक्षा की डीटेल में डेटशीट भी जारी कर दी जाएगी। कुल 29 विषयों की अब परीक्षा होगी। उसमें से छह विषय की परीक्षा उत्तर पूर्वी दिल्ली में 10वीं क्लास के छात्रों के लिए होगी। ध्यान रहे कि 10वीं क्लास की परीक्षा सिर्फ दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाकों में होगी क्योंकि वहां दंगे की वजह से छात्र परीक्षा नहीं दे पाए थे। 12वीं क्लास की परीक्षा पूरे देश के छात्रों के लिए होगी। वैसे देश के बाकी हिस्सों में 12वीं क्लास के सिर्फ 12 मुख्य विषयों की परीक्षा होगी लेकिन दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में उन 12 मुख्य विषयों के अलावा 11 और मुख्य विषयों की परीक्षा होगी।
10वीं क्लास के पेपर हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी, इंग्लिश कम्यूनिकेशन, इंग्लिश लैंग्वेज ऐंड लिटरेचर, साइंस, सोशल साइंस होंगे। जबकि 12वीं क्लास के पूरे देश के लिए पेपर बिजनस स्टडीज, भूगोल, हिंदी (इलेक्टवि), हिंदी (कोर), होम साइंस, समाजशास्त्र, कंप्यूटर साइंस (पुराना), कंप्यूटर साइंस (नया), इन्फर्मेशन प्रैक्टिस (पुराना), इन्फर्मेशन प्रैक्टिस (नया), इन्फर्मेशन टेक्नॉलजबायॉ टेक्नॉलजी होंगे। शेड्यूल के अनुसार उत्तर पूर्वी दिल्ली के 12वीं के छात्रों के लिए इंग्लिश इलेक्टिव एन, इंग्लिश इलेक्टिव सी, इंग्लिश कोर, गणित, अर्थशास्त्र, जीवविज्ञान, राजनीतिक शास्त्र, इतिहास, भौतिकी, अकाउंटेंसी व रसायन विज्ञान विषय है।
ज्ञात हो कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश भर में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन की वजह से देश भर में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और अन्य शैक्षिक संस्थान बंद हैं। पूरे देश में परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। सभी राज्यों में पहली से लेकर नौवीं क्लास तक और 11वीं क्लास के छात्रों को परीक्षा के बगैर ही अगली क्लास में प्रमोट किया गया है।