PATNA : पिछले साल 2022 में पटना जोन का रिजल्ट 91.20 प्रतिशत था। वही इस साल 2023 में पटना जोन का रिजल्ट 85.47 प्रतिशत रहा। हालांकि पिछले साल भी पटना टॉप टेन में 10वें स्थान पर था और इस साल भी पटना जोन टॉप टेन में 10वें स्थान पर ही है। 10वीं का भी पटना जोन का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में 3.08 प्रतिशत खराब रहा है।
पटना कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने हर साल की तरह इस साल भी परचम लहराया। 12वीं में अकक्षित प्रियम ने 93.60% मार्क्स लाकर पूरे स्कूल का नाम रौशन किया .तो वहीं मुस्कान कुमारी ने 94 % मार्क्स लाकर स्कूल टॉपर रही। इसके साथ ही 10वीं में शुभम और उज्जवल कुमार 95% मार्क्स में स्कूल टापर रहे। तो अमन कुमार ने 94 %, सागर कुमार ने 93%, राहुल कुमार 92.60%, अनंत राज ने 91.40%, कुमारी सैना ने 91.40%, सिद्धार्थ कुमार ने 89%, सुप्रिया भारती 89.10 %, मिस्टी कुमारी 89% मार्क्स लाकर सफल हुई।
पटना कॉन्वेंट स्कूल के प्राचार्य ने छात्रों की इस उपलब्धि पर कहा कि पिछले साल के मुकाबले बेहतर परिणाम है। खास बात यह रही कि स्कूल के सभी बच्चे सौ फीसदी सफल हुए हैं। जिसमें 20 प्रतिशत छात्रों ने 90% से ज्याद नम्बर लाकर सफल हुए हैं। सभी शिक्षकों ने भी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सीबीएसई रिजल्ट 2023 दसवीं की परीक्षा परिणाम में सीबीएसई के क्षेत्रवाद पटना रीजन छठे नंबर पर रहा।
जबकि 12वीं के रिजल्ट में यह दसवें नंबर रहा। दिल्ली, नोएडा, प्रयागराज, चंडीगढ़, भुवनेश्वर, भोपाल, देहरादून क्षेत्रों के सीबीएसई स्कूलों से ज्यादा अच्छा दसवीं में पटना रीजन ने किया पटना रीजन ने 94.57 प्रतिशत परीक्षार्थी पास रहे। 12वीं के रिजल्ट में भी भुवनेश्वर, गुवाहाटी, भोपाल, नोएडा. देहरादून और प्रयागराज रीजन से पटना का रिजल्ट बेहतर रहा।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट