नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को ट्वीट कर जानकारी दी. बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना परिणाम बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.nic.in पर देख सकते हैं. करीब 18 लाख स्टूडेंट्स का बेसब्री से इंतजार आज खत्म हो गया. एक साथ सभी रीजन का रिजल्ट घोषित किया गया है. देश भर में 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं पटना रीजन में 90.69 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.