PATNA: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना पहुंचे। पटना एय़रपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की फाईल फिर से सीबीआई के खोले जाने को लेकर बयान दिया है।
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले इन्वेस्टिगेट किया हुआ है, कुछ नहीं मिला। अब फिर से रीओपेने किया जा रहा है। अगर कुछ होता तो पहले ही मिल जाता लेकिन उससे कोई फर्क नही पड़ने वाला, तेजस्वी यादव ने कहा लालू जी का जो जीवन है वह जीवन खुला किताब है।
तेजस्वी ने कहा हमने तो सीबीआई से पहले भी अपील की थी दफ्तर बनाना है तो हमारे घर में बना लीजिए। उसके बाद जांच कीजिए आराम से । सीबीआई जांच से कोई फर्क नहीं पड़ता है।राजद सुप्रीमोे लालू प्रसाद और पूरा परिवार हमलोग खुली किताब हैं।
पहले भी इस मामले में सीबीआई ने जांच किया था कुछ मिला नहीं। लेकिन फिर दोबारा एक ही केस को जांच किया जा रहा है। जितना बार जांच करना है करे कोई फर्क नहीं पड़ता। तेजस्वी ने कहा कई बार ईडी और सीबीआई के सवालों का जवाब हम दे चुके है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट