द एचडी न्यूज डेस्क : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित 17 जगहों पर ये छापेमारी की जा रही है. सीबीआई ने ये कार्रवाई भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में की है, जिसका विरोध शुरू हो चुका है. राजद कार्यकर्ता इसको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
दरअसल, ये मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है. आरोप है कि जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. सीबीआई ने इसी मामले में जांच के बाद लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और कुछ ऐसे उम्मीदवारों पर केस दर्ज किया है, जिन्हें प्लॉट या प्रॉपर्टी के बदले जॉब दी गई.
https://twitter.com/ani_digital/status/1527523286762270720?s=20&t=Om7UgR26cKfCXzaq4AYhRw
किस मामले में हो रही छापेमारी ?
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि लालू यादव जब केंद्रीय रेल मंत्री थे, तब जॉब के बदले लोगों से जमीन ली गई थी. इसी मामले में सीबीआई ने मामला दर्ज किया है. सीबीआई इसी मामले में लालू से जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. 2004 से 2009 के बीच रेलमंत्री थे. जब वे रेल मंत्री थे, जब ऐसे कई मामले सामने आए थे कि जॉब के बदले जमीन दी गई थी. पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पर भी छापेमारी जारी है. आवास के अंदर सीबीआई के अफसर कार्रवाई कर रहे हैं. ये रेड सुबह से जारी है.
https://twitter.com/ANI/status/1527500465021169665?s=20&t=Om7UgR26cKfCXzaq4AYhRw
यह भी देखें : https://youtu.be/oi3_QUZkPb8
यह भी देखें : https://youtu.be/WPjYXiIQtAg
विशाल भारद्वाज और संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट