द एचडी न्यूज डेस्क : पटना जंक्शन पर सीबीआई की टीम ने रेलवे विजिलेंस के साथ मिलकर करीब चार घंटे से अधिक समय तक छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम द्वारा पटना जंक्शन पर कामकाज की गहरी पड़ताल की गई. अधिकारियों ने इस बात को जानने की कोशिश की. पटना जंक्शन पर नियमों के अनुसार काम हो रहा है या नहीं. सीबीआई की टीम कुछ जरूरी दस्तावेज भी अपने साथ ले गई है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पटना जंक्शन के अलावा देश भर के 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सीबीआई ने सरकारी दफ्तरों और रेलवे जंक्शनों पर एक साथ धावा बोला. इसी के तहत पटना जंक्शन पर भी छापेमारी की गई. सूत्रों ने इस बाबत जानकारी दी है कि सीबीआई के साथ रेलवे की विजिलेंस टीम भी थी.
सीबीआई की छापेमारी के दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने जंक्शन पर प्रदर्शित होर्डिंग के बारे में जानकारी ली. सीबीआई की टीम ने जंक्शन पर लगे टीवी में दिखाए जा रहे विज्ञापन को भी देखा. ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि उनके लिए नियमानुसार क्या व्यवस्था की गई. किस एजेंसी से इसके लिए एग्रीमेन्ट हुआ है. जंक्शन पर वेंडरों को जो लाइसेंस दिए हैं. वे नियम मुताबिक हैं अथवा नहीं इसकी भी जांच टीम ने की. सूत्रों के मुताबिक, कुछ वेंडरों के मेडिकल प्रमाणपत्र में त्रुटियां जैसी मामूली गड़बड़ी टीम को मिली.
बिहार की राजधानी के पटना जंक्शन के साथ-साथ देश के 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सीबीआई की टीम का यह छापेमारी अभियान एक साथ चला. सरकारी दफ्तरों और रेलवे जंक्शनों पर एक साथ छापेमारी की. पटना जंक्शन पर भी सीबीआई की टीम पहुंची और अपने साथ कुछ कागजात ले गई.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट