PATNA: सदाकत आश्रम पटना में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ‘‘पिछड़ा वर्ग विभाग’’ की बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग चंदन ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने भाजपा के तानाशाही रवैया के बारे में चर्चा करते हुए, दिल्ली में होने वाले महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ ‘‘हल्ला बोल महारैली’’ को सफल बनाने के बारे में जानकारी दी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0मदन मोहन झा ने बिहार में विपक्ष के नेता एवं विधायकों को कैसे सी0बी0आई0 और इ0डी0 के द्वारा झूठा केस कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, इसके बारे में बताया। पिछड़ा वर्ग के संगठन विस्तार एवं मजबूती पर चर्चा किए।
बैठक में पिछड़ा वर्ग विभाग के पूर्व प्रदेश पदाधिकारीगण में मिथिलेश शर्मा मधुकर, रवि गोल्डेन, डा0गौतम कुमार, उदय कुमार,अनिल राउत, रामजतन चैधरी, किशोर कुमार, दीपक कुमार, नगीना यादव, सन्नी कुमार, रामस्वार्थ साह सहित सभी जिला के जिला अध्यक्ष शामिल हुए।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट