अनिश कुमार, खगड़िया
खगड़िया: वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लॉक डाउन में जहां लोग पैसे के लिए बैंक में भटक रहे हैं, वैसे में उप डॉकघर महद्दीपुर के शाखा डाक सहायक के द्वारा घर-घर जाकर आवश्यकता वाले घरों में नगदी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। सोनडीहा के शाखा डाक पाल रश्मिरंजन ने बताया कि किसी भी बैंक का खाता हो इंडिया पोस्ट पेमन्ट बैंक हर बैंक खाता से नगदी राशि निकासी की सुविधा देता है। सहायक डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट के कर्मी के द्वारा एक दिन में तीन हजार एक सौ इकहत्तर लोगों के बीच 28 लाख नगद राशि को बांट कर रिकार्ड कायम किया है।
शाखा डाक सहायक आशीष रंजन, सिकन्दर कुमार, अनिल कुमार, शोभा कुमारी, नंदलाल यादव, मनोज कुमार, संजय ठाकुर, रिंकू कुमारी, मुकेश कुमार सहित अन्य डाक कर्मी की सराहना करते हुए डाक अधीक्षक बेगूसराय अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बिहार देश का पहला राज्य है, जहां एक दिन में दो लाख उपभोक्ताओं को इंडिया पोस्ट पेमेंट द्वारा नगदी भुगतान किया है। यह अपने आप में एक कीर्तिमान है। इस विकट परिस्थितियों में भी डाक विभाग सबके साथ है।