PATNA : इन दिनों बिहार में आम लोग हो या सियासत जहरीली शराब से हो रही मौत को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. बता दें कि, जहरीली शराब से मौत के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. इतना ही नहीं, जहरीली शराब की चपेट में अब केवल छपरा के ही लोग नहीं बल्कि दूसरे जिले के भी लोग आ रहे हैं. दरअसल, जहरीली शराब से मौत का मामला अब छपरा से सीवान और बेगूसराय में भी पहुंच गया है. आपको बता दें कि, जहरीली शराब से मौत के आंकड़े 56 के पार पहुंच गए हैं.
इस बीच कल ही मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था. दरअसल, भारी मात्रा में स्प्रिट के कंटेनर को बरामद किया गया. लेकिन, उन कंटेनर में से स्प्रिट बरामद नहीं हुआ. जिसको लेकर अब आशंका जताई जा रही है कि इसी का इस्तेमाल कर शराब बनाया गया होगा. उधर, शराब से हुई मौत को लेकर सियासत में भी उबाल आ गया है. बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार के तमाम नेताओं पर पूरी तरह से फायर हैं. बीजेपी के नेताओं ने शराबकांड में हुई मौत को लेकर परिजनों को मुआवजे देने की मांग की है.
इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग पर भी अड़े हुए हैं. उनका साफ कहना है कि जब तक सीएम इस्तीफ़ा नहीं दे देते हैं तब तक सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी. इतना हिन् नहीं आज तो तमाम बीजेपी के विधायक राज्यपाल फागू चौहान से मिलने के लिए पहुंच गए हैं और सीधे-सीधे मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांग रहे हैं. बता दें कि, इधर मौत के आंकड़े थम नहीं रहे हैं. एक के बाद एक किसी के आंख की रोशनी जा रही है तो वहीं किसी को उल्टियां आ रही है. इलाज के दौरान कइयों की अब तक मौत हो गई है. मृतक के परिजनों के बीच हाहाकार मच गया है. अस्पतालों में मरीजों की भरमार लग गई है. अब देखने वाली बात होगी कि आखिरकार कब तक मौत का तांडव होता रहेगा. इस सभी गतिविधियों को लेकर क्या कुछ कठोर कदम उठाये जाते हैं.