नयी दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि जारी है। मंगलवार सुबह तक देश में देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 29435 हो चुके थे। कोरोना के कारण पूरे देश में अब तक 934 लोगों की जान जा चुकी है वहीं अपनी जीने की इच्छा शक्ति और बेहतर इम्यून के कारण 6868 लोग ठीक भी हुए हैं।
इस बीच ओडिशा में कोरोना के सात नए मामलों के आने के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 118 हो गई है और अब तक 37 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में एक शख्स की कोरोना से जान गई है। उधर महाराष्ट्र के नांदेड़ से लौटने वाले सिख श्रद्धालुओं में से नौ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।