पूर्णिया : जिले के एसपी विशाल शर्मा ने शक्ति मलिक हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि शक्ति के पत्नी के बयान पर से हाट थाने में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, अनिल साधु, कालो पासवान और मनोज पासवान सहित छह लोगों को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है.
शर्मा ने बताया कि रानीगंज सुरक्षित सीट से प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था. उन्होंने कहा कि शक्ति का पहले कई वीडियो वायरल हुआ है. जिसकी भी जांच की जा रही है. शर्मा ने बताया कि संगीन मामलों में परिजन के आरोप पर ही एफआईआर दर्ज किया जा सकता है. वहीं उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम लगातार काम कर रही है और अपराधी के भागने के दौरान सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है. एसपी ने बताया कि जरूरत पड़ी तो तेजस्वी और तेजप्रताप से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी.