रांची : हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ सात अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं. इनमें सात नामजदों समेत 30 को आरोपी बनाया गया है. 23 अज्ञातों की तलाश की जा रही है. नामजदों में एक जमील खान शामिल हैं, जो अपने घर की छत पर भाजपा के विधायक भानू प्रताप शाही के खिलाफ अनशन कर रहे थे.
आरोप है कि अनशन समाप्त करने के बाद वह हिंदपीढ़ी सेकंड स्ट्रीट सहित घर के बाहर जमावड़ा लगाये हुए थे. इसी आरोप में केस दर्ज किया गया है. दूसरा केस मक्का मस्जिद के पास नेजाम नगर निवासी नवाब आलम के खिलाफ दर्ज किया गया है. तीसरे केस में मालीटोली निवासी मो. अलतमश नामजद है. चौथे केस में सेंट्रल स्ट्रीट निवासी समीर अंसारी नामजद है. पांचवें केस में लाह फैक्ट्री रोड, भट्ठी चौक निवासी मो. अरशद नामजद है. छठे केस में बड़ी मस्जिद के समीप का निवासी अब्दुल माजिद और सातवें केस में ग्वालाटोली निवासी मो. असलम को नामजद आरोपी बनाया गया है.
गौरी रानी की रिपोर्ट