नई दिल्ली : 26 जनवरी पर ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद दिल्ली बनी छावनी में तब्दील हो गई है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस के साथ CRPF की 15 कंपनियां तैनात है. मंगलवार को उपद्रव में 86 पुलिसकर्मी घायल हो गए और ट्रैक्टर पलटने से एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. हिंसा के खिलाफ अब तक 15 FIR दर्ज की जा चुकी है. बता दें कि हिंसा को लेकर स्वराज पार्टी के नेता योगेंद्र यादव सहित कई नेताओं पर एफआईआर दर्ज किया गया है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर पहुंचे गृहमंत्री के आवास
दिल्ली में हुए बवाल को लेकर गृहमंत्री अमित शाह अपने आवास पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर के साथ अहम बैठक कर रहे हैं. आईबी चीफ अरविंद कुमार भी मौजूद हैं.
FIR में किन-किन किसान नेताओं का नाम
दिल्ली पुलिस ने बताया, ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा के खिलाफ दर्ज एफआईआर में कई किसान नेताओं का नाम शामिल है. इनमें नेताओं में दर्शन पाल, राजिंदर सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह बुर्जगिल और जोगिंदर सिंह उग्रा के नाम है. एफआईआर में में बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का भी नाम है.
उपद्रवियों ने दिल्ली पुलिस के हथियार भी लूटे
किसान आंदोलन के दौरान उपद्रवियों ने दिल्ली पुलिस के हथियार भी लूटे हैं. हथियारों की तलाश में दिल्ली पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस को शक है कि सरकारी पिस्टल का दुरुपयोग किया सकता है. इससे किसी ऐसी वारदात को भी अंजाम दिया जा सकता है जिससे दिल्ली पुलिस की छवि खराब हो.