PATNA : खबर दानापुर से है। जहां रूपसपुर थाना के महुआबाग में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट व गोलीबारी हो गई। जिसमें दो लोग जख्मी हो गये। जिन्हे इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं जख्मी जितेन्द्र कुमार के बयान पर सुगौली के विधायक शशिभूषण समेत तीन दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है।
बता दें पुलिस को दिये आवेदन में जख्मी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि,रूपसपुर के महुआबाग में उसकी जमीन पर सुगौली के विधायक शशिभूषण के साथ 30-40 अज्ञात ने आकर मारपीट करते हुए कई राउंड गोलीबारी किया। जिसमें मेरे साथ राजेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इस संबंध में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि, महुआबाग में जमीनी विवाद में दो पक्षों में गोलीबारी किया गया है।
वहीं पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा भी बरामद किया है। इस मामले में जख्मी जितेन्द्र कुमार ने बयान पर सुगौली विधायक शशिभूषण समेत 30-40 अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत किया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन व कार्रवाई की जा रही है।
पटना से रजत राज की रिपोर्ट