द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले पंकज त्रिपाठी आज कौन नहीं जानता होगा. कोई कालीन भैया के नाम से जानता होगा, तो कोई पंडित के नाम से जानता होगा. फ़िल्मी जगत में अपनी जगह बनाने के बाद अब उन्हें खादी का ब्रांड एंबेसडर बना दिया गया है. जी हां, हुई ना हैरानी… दरअसल, पंकज त्रिपाठी को नीतीश सरकार ने बिहार खादी की ब्रांडिंग के लिए प्रस्ताव भेजा था जिससे उन्होंने स्वीकार कर लिया है.
पंकज त्रिपाठी ने नीतीश सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए अपनी ख़ुशी जाहिर की है. पंकज ने कहा कि वह अपनी मिट्टी के लिए कुछ कर पाएं इससे बेहतर बात क्या हो सकती है.
उधर, पंकज त्रिपाठी के ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के बाद उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि बिहार खादी के प्रचार प्रसार के लिए यह कदम उठाया गया है. बिहार की खादी देश में अहमियत रखती है लेकिन आज के दौर में ब्रांडिंग बेहद जरूरी है. पंकज त्रिपाठी जैसे चेहरे का बिहार खादी के साथ जुड़ना उसे नई ऊंचाई देगा. पंकज त्रिपाठी का बिहार के खादी की ब्रांडिंग करने बहुत गौरव की बात है. फिल्मों में छाये कालीन भैया अब बिहार को और गौरवांवित महसूस करवाएंगे.