Ranchi : कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो की अंतिम यात्रा में उनके दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान के साथ दफन संस्कार से पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । दिवंगत कार्डिनल की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी । विधि विधान की प्रक्रिया अपनायी गयी । मौके पर सीएम हेमंत सोरेन, सांसद महुआ माजी, नेहा शिल्पी तिर्की, धर्म गुरु बंधन तिग्गा मौजूद थे । इससे पहले कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का पार्थिव शरीर बुधवार को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए संत मरिया महागिरजा चर्च से लोयला मैदान लाया गया. शव यात्रा के साथ हजारों अनुयाई थे । यहां धर्माध्यक्ष विशप फेलेक्स टोप्पो, संत मरिया महागिरजा चर्च के पुरोहित आनंद डेविड खलखो, फादर जार्ज, बिशप आनंद जोजो अगुवाई कर रहे थे । दोपहर 2 बजे लोयला मैदान में मिस्सा का आयोजन किया गया । यहां दिन के 3 बजे तक विधि संस्कार आयोजित किया गया । इससे पहले सुबह 6 से 12 बजे तक कार्डिनल टोप्पो का पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया । मालूम हो कार्डिनल टोप्पो का देहांत 4 अक्टूबर को मांडर के लिवंस हॉस्पिटल में 84 साल के उम्र में हो गया था । 10 अक्टूबर को पार्थिव शरीर संत मरिया महागिरजा चर्च लाया गया । यहां लगभग 2-3 घंटे उनकी आत्मा की शांति के लिए विशेष विनती की गयी ।