द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में गुरुवार की रात बड़ा हादसा हो गया है. कारगिल चौक की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही स्वीफ्ट कार ने पलटी मार दी. कार में सवार लोग घायल हुए, जिन्हें पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया. घटना की सूचना मिलने पर गांधी मैदान की पुलिस मौके पर पहुंच कर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया. घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित उद्योग भवन के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट