द एचडी न्यूज डेस्क : कांग्रेस के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज बड़ा ऐलान किया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को बड़ा एलान करते हुए कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी और ढींडसा की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फेंस के दौरान इस बात की घोषणा की.
गौरतलब है कि अमरिंदर सिंह ने हाल में राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए पार्टी से इस्तीफे की घोषणा की थी. इसके साथ ही, उन्होंने नई पार्टी के साथ पंजाब विधानसभा चुनाव में उतरने का भी ऐलान किया था.