कटिहार : जिल के कलाकार संघ के द्वारा स्थानीय शहीद चौक पर दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर कैंडल जलाकर व गीत गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर संगीत शिक्षक कृष्ण प्रसाद कौशिक ने कहा कि वह बिहार की एक शान थे. सीमांचल क्षेत्र से उठकर बॉलीवुड में एक अपनी अलग पहचान बनाई. उन्होंने अपना करियर का शुरुआत पवित्र रिश्ता सीरियल से की थी. जिससे उन्हें एक अलग पहचान मिली. इसके बाद वे बड़े पर्दे पर काफी सफल अभिनेता उभर कर सामने आए. उनकी सात फिल्में लोगों ने देखी. जिसमें छह फिल्में को लोगों ने काफी पसंद किया. लेकिन उनके फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने से पूरे बिहार के कलाकारों में गम का माहौल है.
इस अवसर पर संदीप कुमार शर्मा, सोनू सिंह, अमर गोस्वामी, संतोष सिंह बेदी, आनंद कुमार, श्वेता राय, इंद्रानी वर्णवाल, दीपक पाठक, शिवानंद सिंह, शकील खान और दिलीप कुमार सहित आदि लोग मौजूद थे. कटिहार के पीएनटी कॉलोनी में फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह के निधन के बाद राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष सत्यम समदर्शी की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जहां दर्जनों लोगों के द्वारा स्वर्गीय सुशांत सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण कर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
इस मौके पर आए हुए सदस्यों के द्वारा आत्महत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग रखी गई है. इसमें जो भी दोषी हो उन पर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई है.
बंटी प्रसाद की रिपोर्ट