PATNA : नगर निगम चुनाव को लेकर शाम 5 बजे तक मतदान संपन्न हो गए हैं. आज तमाम राजनीतिक नेताओं से लेकर आम जनता ने अपने-अपने मत का उपयोग किया। इस बीच खबर गया से है जहां चुनाव के पूर्व निवर्तमान डिप्टी मेयर का पैसा बांटते वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. निर्वतमान डिप्टी मेयर की पहचान मोहन श्रीवास्तव हुई है.
वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि, यह वीडियो 27 दिसंबर का है जो अब वायरल हो रहा, जहां मुरारपुर मोहल्ले में डिप्टी मेयर और मेयर प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की बात कह रहे हैं और 11 हजार रुपए देने का वीडियो वायरल हो रहा है। ज्ञात हो कि निर्वतमान डिप्टी मेयर के द्वारा मेयर और डिप्टी मेयर दोनों प्रत्याशी को चुनावी मैदान में खड़ा कराया है। ताकि नगर निगम में अपनी समानांतर प्रभाव बना सके। ज्ञात हो कि डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव पटना में कॉल गर्ल के साथ रंग ललिया मनाते पकड़े जाते हैं तो कभी बार डांसर के साथ डांस करने को लेकर आये दिन चर्चा में रहते हैं.
वहीं, गेवाल बीघा मोहल्ले में भी एक प्रत्याशी के द्वारा पैसा लुटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो 26 दिसंबर की शाम का है। पैसा बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद गया डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि, मतदाताओं को पैसा देकर प्रलोभन का वीडियो प्राप्त हुआ है जिसके बाद आज ही प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। किसी प्रकार का प्रलोभन या धमकाने वाले को चिन्हित कर हिरासत में लिया जायेगा. वहीं, एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि, इसके लिए टाउन डीएसपी को निर्देश दिया गया है. इस मामले में तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट