PATNA : BPSC के द्वारा 2022 में एग्जाम लिया गया था। लेकिन अभी तक अभ्यर्थियों का BPSC के द्वारा रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। जिसको लेकर अभ्यर्थियों ने बीपीएससी गेट के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया है और अपनी मांगों को रखने का काम किया है। साथ ही अभ्यर्थियों को कहना है कि हम लोग बीपीएससी के चेयरमैन से मिलने के लिए आए हैं और मिलकर अपनी बातों को उनके सामने रखना चाहते हैं।
इसके साथ ही BPSC अभ्यर्थियों ने सरकार को चेतावनी दे डाली। कहा कि अभी तक हम लोगों को सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है। अगर रिजल्ट जल्द से जल्द जारी नहीं किया जाता है। तो हमें पता नहीं हम आगे क्या करेंगे।आपको बता दें कि सरकार की इस लापरवाही के कारण अभ्यर्थियों काफी गुस्से में है। बार – बार प्रदर्शन के बाद भी सिर्फ आश्वासन देकर छोड़ दिया जाता है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट