PATNA: कारपोरेट सोशल रिस्पॉनशिवलिटी कार्यक्रम के तहत कैनरा रोबिको म्यूचुअल फंड, पटना की ओर से राजकीय उड़ेहन बालिका उच्च विद्यालय, बिहटा में 50 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।
इस मौके पर केनरा रोबिको के पूर्वी जोन के हेड संजय चौरसिया और बिहार-झारखंड के क्लस्टर प्रमुख राणा राणेश उपस्थित रहें। क्लस्टर प्रमुख राणा राणेश ने छात्राओं को अनुशाहित तरीके से शिक्षा की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया।
साथ ही विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ. अंजू दत्ता ने सारे छात्राओं को पढ़ाई के प्रति जागरुक और प्रोत्साहित किया एवम केनरा रोबिकों को धन्यवाद दिया। इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका सुमन कुमारी, पूजा कुमारी, शिक्षक- डॉ मुकुल, रंजीत कुमार मौजूद रहें। शिक्षकों ने छात्राओं को बधाई देने का काम किया।
आपको बता दें कि केनरा रोबिको लागतार अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह इस तरह के कार्यक्रम से करते रहती है। केनरा रोबिको, केनरा बैंक की म्यूचुअल फंड की ज्वाइंट वेंचर कंपनी है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट