PATNA: भाकपा-माले द्वारा आहूत 15 फरवरी की लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली को लेकर प्रचार तेज हो गया है. आज पटना में दर्जनों ई रिक्शा चालकों ने अपनी गाड़ी पर झंडे व बैनर बांधकर रैली का प्रचार किया. विदित हो कि इस बार की गांधी मैदान की रैली में सैकड़ों की संख्या में ई रिक्शा चालकों का भी जुटान होगा.
फुलवारी से माले विधायक गोपाल रविदास ने हड़ताली मोड़ स्थित विधायक दल के उपनेता सत्यदेव राम के आवास से ई रिक्शा चालकों को हरी झंडी दिखलाकर विदा किया. उन्होंने कहा कि 15 फरवरी की रैली में ई रिक्शा चालकों के इस बार व्यापक भागीदारी होगी. हम उनकी मांगों पर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. हमारी रैली में समाज के सभी कामकाजी तबके की भागीदारी होगी.
हड़ताली मोड़ से निकलकर इनकम टैक्स गोलबंर, आर ब्लाॅक चौराहा, जीपीओ गोलबंर, स्टेशन गोलबंर, डाकबंगला चैराहा आदि होते हुए ई रिक्शा चालकों का जत्था गांधी मैदान पहुंचा और वहां पर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व राजदेव पासवान, अरविंद कुमार आदि ई रिक्शा चालकों व माले नेताओं ने किया.
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट