द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में आज भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की तरफ से प्रचार रथ रवाना किया गया. रथ को हरी झंडी दिखाते हुए भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि यह रथ पूरे बिहार में जंगल राज के युवराज के उस 15 साल को याद दिलाएगा. भूपेंद्र यादव के साथ भाजपा नेता डॉ. संजय मयूख और कई बीजेपी के नेता मौजूद रहें.
भूपेंद्र यादव ने कहा कि जिसमें व्यापारी या तो बिहार से बाहर चले गए या फिर व्यापार छोड़ने पर मजबूर हो गए. व्यवसाई एकता जिंदाबाद के नारे के साथ प्रदेश संयोजक राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता ने तमाम बिहार के भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बने ताकि बिहार में व्यापार की बहार हो सके.
वहीं भूपेंद्र यादव ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए प्रथम चरण के मतदान में एनडीए के बहुमत होने की बात कही. इसके साथ ही तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए भूपेंद्र यादव यादव जमकर बरसे.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट