पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बाढ़ से प्रभावित जिलों का दौरा लगातार जारी है. इसबार सीएम नीतीश मिथिलांचल के कई जिलों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. बता दें सीएम नीतीश आज यानि शनिवार को मिथिलांचल के कई जिलों जो दरभंगा,मधुबनी, समस्तीपुर, मुज्जफरपुर ऐसे तमाम जिलों का आज दौरा करेंगें. साथ ही बाढ़ राहत शिविर केन्द्रों पर भी जाएंगे और तमाम चीजों का जायजा लेंगे और लोगों से बातचीत भी करेंगे.
बता दें कि जिस तरह से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है पहले भी लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे अब जो है वो मिथिलांचल के कई जिलों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. वहां के आला अधिकारियों के साथ तमाम चीजों को लेकर जायजा लेंगे.
बीते दिनों कि बात करें तो सीएम नीतीश कुमार ने पटना, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया, आरा और सारण जिलें के ऐसे कई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और पूरी तरह जायजा लिया था.
संजय कुमार की रिपोर्ट