MUZAFFARPUR : बिहार में अपराध चरम पर है, हर दिन अपराधी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर आराम से चलते बनते हैं। ऐसा मानों जैसे बिहार में अपराधियों में पुलिस –प्रशासन का खौफ शून्य है। शनिवार को जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोरसंडी पंचायत के जदयू उपाध्यक्ष संजीत राम को अपराधियों ने गोली मार दी थी। रविवार को इलाज के दौरान पटना में उनकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर के आसपास जमीनी विवाद में पैसे के लेनदेन की खातिर संजीत राम की जमकर पिटाई की गई और फिर दो गोली मार दी गई।
गंभीर हालत में इलाज के लिए उन्हें मुजफ्फरपुर शहर स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया। रविवार की देर रात पटना में इलाज के दौरान जदयू नेता की मौत हो गई। स्थानीय सूत्रों की मानें तो गांव के ही चार लोगों के साथ जमीन कारोबार में करीब 25 लाख रुपए का लेनदेन का मामला था।
बताते चलें कि इसी बात को लेकर तालमेल बिगड़ गया और मामला मारपीट के बाद गोली चलने तक पहुंच गयी। इस घटना के बाद पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।
वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों के द्वारा गांव के ही 4 लोगों को हत्या का नामजद अभियुक्त बनाया गया है। उसमें पैसे के लेनदेन का जिक्र किया गया है। परिजनों ने बताया कि अपराधियों ने संजीत राम को फोन कर से बाहर बुलाया था और फिर चारों तरफ से घेर लिया और गोली मार दी।