पटना : बिहार पंचायत चुनाव को लेकर जो भी अपडेट आती थी. वह हम आपके सामने लेकर आते हैं लेकिन आज जो बिहार पंचायत चुनाव से जुड़ी अपडेट हम आपके सामने लेकर आए हैं. वह एक बड़ी अपडेट है. जिसका लंबे वक्त व बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब उसका इंतजार खत्म हो गया है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बिहार में पंचायत चुनाव की तिथियों का ऐलान हो चुका है. जी हां पंचायत चुनाव की तिथियों का बिगुल बज चुका है. बिहार में पंचायत चुनाव 11 चरणों में होगा. बिहार सरकार की तरफ से राज्य निर्वाचन आयोग को हरी झंडी दे दी गई है.
मिली जानकारी अनुसार बिहार पंचायत चुनाव 11 चरणों में संपन्न कराया जाएगा. चुनाव के बाबत पंचायती राज विभाग द्वारा 24 अगस्त को अधिसूचना जारी की जाएगी. सबसे खास बात है कि पंचायत चुनाव में पहली बार ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा भी दी गई है. आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस बार छह पदों के लिए चुनाव होगा. चार पद का चुनाव ईवीएम और दो पदों का चुनाव बैलेट पेपर से होगा.
बैलेट पेपर से सरपंच और पंच का चुनाव
प्रशिक्षण में बताया गया कि ऑनलाइन नामांकन भरने पर क्या ध्यान देना है. पटना सदर प्रखंड में पांच पंचायत है. 113 मतदान केंद्र हैं. बता दें कि इस बार ईवीएम से जिला परिषद, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य का चुनाव होगा. बैलेट पेपर से सरपंच और पंच का चुनाव होगा.

बाढ़ का रखा जाएगा ध्यान
चुनाव के दौरान बाढ़ का पूरा ध्यान रखा जाएगा. जो पंचायत बाढ़ प्रभावित नहीं हैं वहां पहले और जो बाढ़ प्रभावित हैं, वहां बाद में मतदान कराया जाएगा. इसके अतिरिक्त बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगी है.
11 चरणों में इस बार होगा पंचायत चुनाव
बता दें कि इस बार पंचायत चुनाव में 11 चरणों में वोट डाले जाएंगे. मंगलवार को कैबिनेट ने पंचायत चुनाव का एलान कर दिया है. 24 सितंबर को पहले चरण का चुनाव होगा. इसके बाद 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.
आवेदन करने के लिए वेबसाइट http://sec.bihar.gov.in पर जाना होगा. वहीं वोटरों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. बताया जाता है कि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण ऑनलाइन और ऑफलाइन नामांकन पत्र भरने की व्यवस्था की जा रही है. वोटर इस नंबर (18003457243) पर संपर्क कर सकते हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से पटना सदर प्रखंड के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.
स्वप्निल सोनल की रिपोर्ट