PATNA :बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है। और उससे पहले नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक करेंगे। बता दें कि ,बैठक में बिहार विधानमंडल के बजट सत्र समेत कई एजेंडे पर मुहर लग सकती है। यह कैबिनेट की बैठक लगभग 13 दिनों के बाद होने जा रही है। इस बार के कैबिनेट बैठक के समय में भी बदलाव किया गया है। कैबिनेट की बैठक समय सुबह 11:30 बजे से ही शुरू हो जाएगी।
आपको बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार इन दिनों समाधान यात्रा कर रहे थे. इस दौरान काफी लंबे अंतराल के बाद उनकी कैबिनेट की बैठक हो रही है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंतिम कैबिनेट बैठक 13 जनवरी को बुलाई थी. और उसके बाद आज कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल से अपने समाधान यात्रा पर निकल जाएंगे। जो कि 15 फरवरी तक उनकी यात्रा चलेगी और इसी को ध्यान में रखते हुए आज यह कैबिनेट बैठक बुलाई गई।
आपको बता दें कि आज की कैबिनेट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तमाम बड़े -बड़े नेता शामिल हो गए। इस बैठक में रोजगार के साथ तमाम कई महत्वपूर्ण एजेंटों पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है.अब देखने वाली बात होगी की, इस बैठक किन किन लोगों पर सवाल होने वाला है। क्योंकि पिछली कैबिनेट की बैठक में तमाम डॉक्टर्स से लेकर अन्य विभाग पर सवाल हुए थे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट