PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है। जहां नीतीश कैबिनेट ने बिहार में शिक्षक बहाली को अपनी मंजूरी दे दी है। वहीं मंत्रिपरिषद में शिक्षकों के 178026 पदों के सृजन की स्वीकृति दे दी है। आपको बता दें कि प्राइमरी शिक्षकों के 50477 पद और छठी कक्षा से आठवीं तक के 1745 पदों और नौवीं और दसवीं कक्षा के 33186 तथा 11वीं और 12वीं कक्षा के 57618 पद सृजित किए गए।
साथ ही कैबिनेट से पास होने के बाद अब शिक्षकों के सभी पदों को जिलों से रोस्टर क्लीयरेंस के लिए भेजा जाएगा। वहीं जिलों से आरक्षण का रोस्टर की रेंज के बाद वैकेंसी की बीपीएससी को भेजी जाएगी । माना जा रहा है कि मई लास्ट तक इन पदों पर नियुक्ति के लिए वैकेंसी आ जाएगी।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट