रांची : निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार की रिमांड अवधि फिर से बढ़ाई गई है. सुमन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उसे रांची की विशेष कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई थी. पेशी के दौरान ईडी के अधिवक्ता ने कोर्ट से सुमन कुमार को दोबारा रिमांड पर दिए जाने का आग्रह किया.
ईडी ने कोर्ट को बताया कि सुमन कुमार को रिमांड पर लेकर कई बिंदुओं पर पूछताछ करना चाहती है. ईडी ने अदालत से सुमन को नौ दिनों की रिमांड देने का आग्रह किया. लेकिन कोर्ट ने सिर्फ चार दिनों की रिमांड की मंजूरी दी. अब ईडी के अधिकारी दोबारा सुमन से पूछताछ करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि इस बार की पूछताछ में सुमन से ईडी के अधिकारी कई ऐसे सवाल करेंगे जिनका जवाब सिर्फ सुमन के पास है.
7 मई को किया गया था गिरफ्तार
आपको बता दें कि पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के ठिकाने से बरामद करोड़ों रुपये के स्रोत के बारे में सुमन कुछ भी ठोस जानकारी नहीं दे पाये थे. जिसके बाद शनिवार की शाम उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. सीए के घर और दफ्तर के पते पर दर्जन भर से ज्यादा कंपनियां निबंधित हैं. सीए सुमन के भाई पवन कुमार सिंह कई कंपनियों में निदेशक हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट