PATNA :भारतीय टीम के रहे चुके दिग्गज कप्तान कपिल देव ने कहा है कि, वह भविष्य में भारत में तीन टीमों को देख सकते हैं। टी20 आई, वनडे और टेस्ट के लिए अलग-अलग एक-एक टीम | फ़िलहाल भारत वर्तमान में तीन मैचों की एक दिवसीय सीरीज में न्यूजीलैंड का सामना कर रहा है. और 2-0 की अजेय बढ़त ले चुका है. जिसका अंतिम मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर भारत वनडे रैंकिंग में नंबर वन बन जाएगा।
आपको बता दें कि कपिल देव ने अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि, वह भारत को तीन अलग-अलग टीमों के रूप में देख सकते हैं. लेकिन कहा कि, टीमों के बार-बार बदलने से कई अन्य क्रिकेटरों को राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका मिलता है। कपिल देव ने कहना है कि , “बार-बार टीम बदलने का दूसरा पहलू कई क्रिकेटरों को खेलने का मौका देता है। भविष्य में देख सकता हूं कि भारत में तीन टीमें होंगी, टी20, वनडे और टेस्ट के लिए एक-एक टीम। इस तरह आपके पास एक बड़ा पूल भी हो सकता है”. हालांकि मैच से पहले अपने मैन ऑफ द मैच प्लेयर को ड्रॉप करना हानिकारक हो सकता है। भारत ने ईशान किशन और कुलदीप यादव के साथ ऐसा किया है।
पटना से सुरभि सिंह की रिपोर्ट