PATNA: बिहार से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है । जहां मोकामा और गोपालगंज में बिहार विधान सभा की दो सीटो पर चुनाव का ऐलान हो गया है। दोनों जगहों पर उपचुनाव की तारीख 3 नवंबर को मतदान होगी।
6 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। मतगणना के परिणाम की घोषणा की जाएगी। उपचुनाव के ऐलान के साथ ही आज से ही आचार संहिता लागू हरो गई है। 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच नामांकन की तारीख तय कर दी गई है।
आपको बता दें कि मोकामा विधानसभा सीट पर अनंत सिंह सजायाफ्ता होने के कारण विधायक की सदस्यता समाप्त हो गई जिसके कारण सीट खाली हो गया। वहीं दूसरी तरफ गोपालगंज से विधायक सुभाष सिंह की मृत्यु के बाद सीट खाली हो गई थी।
ऐसे में ये दोनों सीट महागठबंधन और भाजपा के लिेए प्रतिष्ठा की सीट भी होगी। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के इन सीटो की जीत सेमीफाईनल के बराबर माना जा रहा है। हलाकि लोकसभा का चुनाव 2024 में होना है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट