PATNA – राजधानी पटना से एक बड़े ठग को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दे की ये ठग अपने आप को इनकम टैक्स ऑफिसर बता कर ठगी किया करते थे। ये राजधानी में कई लोगो को ठगी का शिकार बना चुके थे। दरअसल ये दोनों व्यक्ति ने अपना निशाना एक विकलांग व्यक्ति सुरेश यादव को बनाया जिस दौरान ये दोनों ठग पुलिस के हथ्थे चढ़ गए।
विकलांग व्यक्ति सुरेश यादव ने बताया की वो ग्राम चकहा थाना काको पाली जिला जहानाबाद मोहल्ला अम्ला टोली चिकोहरा थाना गर्दनीबाग का रहने वाला है। उन्होंने बताया की मैं एक पैर से विकलांग हूँ और किसी तरह पान- पुडिया बेचकर अपना जीवन यापन करता है। उन्होंने बताया की मैं अपने पान गुमटी में बैठा था तभी मेरे पास दो व्यक्ति आया जो अपने आप को इनकमटैग्स अफसर बताते हुए कहने लगा कि साला गाँजा बेचता है। तुमको जेल भेज देगें नहीं तो पैसा दो। कहते हुए मेरे गल्ला से करीब 1500 रू खुल्ला था दोनों ने ले लिया और अधिक पैसा भी मांग करने लगा।
हमने कहा की मेरे पास पैसा नहीं है तो दोनो व्यक्तियों ने हमे अपने मोटर साइकिल पर बैठा लिया और चितकोहरा गोलम्बर के पास ले गया जहाँ मुझे बैठाकर कहीं से पैसा मंगवाने को कहने लगा। मैंने उन्हें अपनी मजबूरी बताया परंतु उन्होंने मेरी एक न सूनी इतने में वहां पर पुलिस की गाड़ी आ पहुँची जिन्होंने उस दोनों व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस ने हमसे पूछताछ किया तो मैने सारी बात पुलिस को बतायी।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनो व्यक्ति ने अपना नाम क्रमशः चिन्टु कुमार उम्र करीब 30 वर्ष पिता अशोक कुमार सिंह, ग्राम बराम धाना कौआकोल बतया साथ ही बताया की वर्तमान में कैमूर जिला बल नं सिपाही संख्या- 18 के रूप में पुलिस केन्द्र रेगूर में प्रतिनियुक्त है। वही दूसरा व्यक्ति राकेश कुमार उम्र 26 वर्ष पिता महेन्द्र सिंह ग्रामअखुरा पाना तेरारी जिला भोजपुर वर्तमान में फॉरमेटी इमरजेन्सी हॉटपिटल मारनिपुत्रा में गार्ड के रूप में कार्यरत है । पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर आगे की करवाई में जुट गई है।
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट