द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के बक्सर से एक बड़ी खबर आ रही है. बक्सर के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में डकैती हुई है. अपराधियों ने बैंक से करीब चार लाख 60 रुपए लेकर फरार हो गए. बक्सर के महदह ब्रांच में सात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देकर अपराधी वहां से फरार हो गए.
मिली जानकारी के मुताबिक, सात की संख्या में आए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बैंक कर्मचरियों का कहना है कि चार लाख 60 रुपए की लूट हुई है. इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. बैंक कर्मियों से बारी बारी पूछताछ की जा रही है.
वैशाली में 4 लाख की लूट
अपराधियों ने फिनो बैंक में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. घटना मंगलवार सुबह की है, जहां अपराधियों ने चार लाख रुपये लूट लिए. घटना सराय थाना क्षेत्र के सूरज चौक के समीप सराय बाजार में स्थित फिनो बैंक की बताई जा रही है. लूट के दौरान अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की है.