द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना पुलिस को कारोबारी लूटकांड मामले में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. एसससपी उपेंद्र कुमार शर्मा आज थोड़ी देर पहले इस लूटकांड मामले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि हमलोग कारोबारी लूट मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस को दो पिस्टल, तीन मैगजीन और 20 कारतूस बरामद हुआ है. कारोबारी के साथ 50 लाख की लूट हुई थी. पटना के अगमकुआं के जीरोमाइल में लूटपाट की थी.
आपको बता दें कि पटना पुलिस के लिए आज यानी शुक्रवार का दिन बढ़िया रहा है. पटना पुलिस ने दो चर्चित लूटकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने इन दोनों मामलों में कुल 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि पटना के बड़े ज्वेलरी शॉप पंचवटी की डकैती में शामिल अपराधी सूखा को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पंचवटी ज्वेलर्स लूटकांड में सूखा फरार चल रहा था.
पिछले दिनों अगमकुआं स्थित लोटस ट्री प्राइवेट लिमिटेड के 50 लाख रुपए लूटे जाने के मामले में पुलिस ने कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस लूट कांड को प्रोफेशनल गैंग ने अंजाम दिया था. पंजाब नेशनल बैंक में 50 लाख जमा कराने जा रहे कंपनी के स्टाफ से पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने 25 अक्टूबर को रकम लूट ली थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को दबोचा है.
उधर, दूसरी तरफ पुलिस ने गोपालपुर थाना इलाके में हुए डकैती कांड के मामले में भी खुलासा किया है. 24 और 25 अक्टूबर की रात गोपालपुर थाने के बुटाई टोला स्थित मनोहरपुर कछुआरा में विजेंद्र प्रसाद के घर में घुसकर अपराधियों ने डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि गिरफ्तार अपराधियों में संजीत कुमार उर्फ संतोष उर्फ सूखा भी शामिल है. राजीव नगर थाना इलाके से बहुचर्चित पंचवटी ज्वेलर्स डकैती कांड में सूखा फरार चल रहा था. उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोपालपुर में डकैती की घटना को अंजाम दिया था.
वहीं छठ को लेकर भी पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने जानकारियां दी है. उन्होंने कहा कि छठ में बाकी त्योहारों के मुकाबले भीड़ काफी शालीन होती है. पुलिस के लिए क्राउड कंट्रोल छठ पूजा में काफी आसान होता है, लेकिन हमने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. उन्होंने कहा कि हमारा काम होगा कि छठ पूजा पर लोगों को आवागमन में कोई दिक्कत ना हो और घाटों पर भी लोग अच्छे से अपना पर्व मना सकें. वहीं यातायात व्यवस्था पर भी पुलिस की पूरी नजर है और लोगों को पार्किंग में भी कोई दिक्कत ना हो उसके लिए भी हमने तैयारियां कर ली.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट
