AURANGABAD: बिहार में फिर से अपहरण उद्योग फलता-फुलता नजर आ रहा है। ताजा मामला प्रदेश के औरंगाबाद से सामने आ रहा है, जहां मोटर पार्टस के व्यापारी और उसके बेटे का अपहरण कर लिया गया है। बदमाशों ने मोटर पार्टस के व्यापारी और उसके बेटे को डेहरी इलाके से उस वक्त उठाया जब वो अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। घटना शनिवार शनिवार रात की है। बदमाशों के द्वारा 3 करोड़ फिरौती की डिमांड की गई है। जिसके बाद से परिवार दहशत में है। इस मामले में रविवार को डेहरी टाउन थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक व्यापारी अख्तर अंसारी और उसका बेटा आसिफ रजा शनिवार की रात दुकान बंद कर औरंगाबाद के सिरिस स्थित अपने घर लौट रहे थे। परिजनों ने पता कि वो घर नहीं पहुंचे और उनके मोबाइल भी स्विच ऑफ थे। जिसके बाद परिजनों ने उनका पता लगाने की कोशिश की। और फिर औरंगाबाद और डेहरी पुलिस को घटना की जानकारी दी और रिश्तेदारों और दोस्त के घर भी पिता-पुत्र का पता लगाया। लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। अपहरण की पुष्टि तब हुई जब परिजनों को किडनैपर्स का फोन आया जिसमें उनकी सुरक्षित रिहाई के लिए तीन करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई। जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया।
व्यापारी की बाइक हुई बरामद
सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) डेहरी, शुभांक मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और अपहरणकर्ताओं और व्यवसायियों का पता लगाने के लिए मैनुअल और इलेक्ट्रॉनिक खुफिया कार्रवाई की गई है। पुलिस कार्रवाई पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नजर रखे हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में सुनसान जगह से व्यवसायी की बाइक बरामद की है।