लोहरदगा में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को फिर एक दुखद खबर आई है। लोहरदगा के रहने वाले व्यवसायी की रांची के पारस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। व्यवसायी कोरोना वायरस से संक्रमित था। व्यवसायी की तबीयत खराब होने के बाद विगत शनिवार को जांच में उसे कोरोना से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद संक्रमित व्यवसायी को शहर के न्यू रोड़ स्थित जनजाति आवासीय विद्यालय स्थित कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती किया गया था।