द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर है. राजधानी पटना के पटना साहिब गुरुद्वारा में शनिवार की देर रात 12:45 मिनट पर गुरुद्वारा पार्किंग के अंदर बस में आग लग गई. इसके बाद गुरुद्वारा में अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि बस में लगी आग विकराल रूप धारण कर लिया. गुरुद्वारा के कर्मचारियों ने बस में लगी आग को बुझाने की कोशिश की और फायर यूनिट को सूचना दी.
तस्वीर में देख सकते हैं आग लगने के बाद किस तरह गुरुद्वारा परिसर पार्किंग स्थल पर अफरा-तफरी मची हुई है. बस में आग लगी हुई है. आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. फायर यूनिट की एक गाड़ी गुरुद्वारा पार्किंग स्थल में पहुंचकर बस में लगी आग को बुझाने की कोशिश में जुट गई. जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट