आरा : आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गांव के समीप शनिवार की देर रात सड़क किनारे खड़ी ट्रक में एक सवारी बस में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बस खलासी की मौत हो गई. जबकि शिक्षक समेत तीन लोग जख्मी हो गए.
जानकारी के अनुसार मृतक रोहतास जिला के संझौली थाना क्षेत्र के संझौली कैथी गांव निवासी स्व. कमल सिंह का 25 वर्षीय पुत्र विजेन्द्र सिंह है. वहीं जखमियों में लखीसराय जिला के लखीसराय थाना क्षेत्र के लखीसराय टाउन निवासी बलराम कातरी के 36 वर्षीय पुत्र पवन कुमार. जो पेशे से एक शिक्षक है. वहीं दो अन्य जखमियों को मामूली चोटें आई हैं.
बताया जाता है कि सवारी बस सासाराम से पटना चला करती है. शनिवार की देर रात जब बस सासाराम से पटना जा रही थी. उसी बीच कौंरा गांव के समीप बस अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में जाकर जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें खलासी समेत चार लोग जख्मी हो गए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था तभी बस खलासी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि जख्मी पवन कुमार को बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया है.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जाता है कि मृतक लगभग चार वर्षों से खलासी का काम किया करता था. इससे पूर्व वह बाहर रहकर मजदूरी किया करता था. मृतक अपने अपने दो बहनों में सबसे छोटा था एवं अपने मां-बाप का इकलौता चराग था. मृतक की शादी लगभग छह वर्ष पूर्व हुई थी. मृतक के परिवार में पत्नी रूबी देवी एवं ढाई वर्ष का एक पुत्र अमन कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है मैं इस हादसे के बाद मृतक की पत्नी रूबी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.
राकेश कुमार की रिपोर्ट