मोतिहारी: अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल की स्वस्थ्य व्यवस्था का हाल बेहाल हैं। अभी लाखो के बिना एक्सपायर दवा जलाने का मामला रफा दफा करने में सीएस कार्यालय जुटा ही था कि गोबिंददगंज विधायक सुनील मणि तिवारी के रात्रि निरीक्षण में एक्सपायर दवा जलाने का मामला रफा दफा करने में अस्पताल के व्यवस्था की पोल खुल गई। अस्पताल के प्रबंधन द्वारा बंध्याकरण के ऑपरेशन में प्रति मरीज से 200 रुपया डाक्टर व कर्मियों द्वारा लेने का मामला आया सामने। मरीजों के शिकायत सुनते ही विधायक हुए आग बबूला। विधायक ने तुरंत अस्पताल के उपाधीक्षक सहित कर्मियों को जमकर लगाई फटकार। यह मामला अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल का बताया जा रहा है ।
मरीजों के शिकायत पर देर रात पहुचें विधायक
मोतिहारी जिला के अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में गरीब व असहाय मरीजों के शिकायत पर देर रात्रि गोबिंददगंज विधायक सुनील मणि तिवारी निरीक्षण करने पहुचें तो बताया गया कि ऑपरेशन से पहले डाक्टर व नर्स द्वारा प्रति मरीज से 100 -100 रुपये लिये गए थे। वही ऑपरेशन के बाद पानी चढ़ाने व सुई देने के लिए 100-100 रुपये लिये गया। कई दवा बाहर से खरीदवा कर मंगवाया गया। मरीजों की शिकायत पर विधायक ने अस्पताल उपाधीक्षक सहित कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए इसमें सुधार की चेतावनी दी। वही अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल की कुव्यवस्था के मामले को विधानसभा में उठने की बात कही गयी ।
बंध्याकरण के नाम पर मरीजों से 200 रुपये की वसूली
गोबिंददगंज भजपा विधायक सुनील मणि तिवारी ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल में भारी कुव्यवस्था का आलम हैं। मरीजों को दवा नही देकर एक्सपायर दवा जलाया जा रही हैं। वही बंध्याकरण करने आयी गरीब व असहाय मरीजों से 200 रुपये की वसूली की जा रही है। जिला स्तर पर कोई करवाई नही हो रही हैं। इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे।