सीतामढ़ी : जिले में रविवार की रात को नौ बजते ही सभी लोगों ने अपने घर की लाइट बुझा दी और मोमबत्ती दिया लेकर विभिन्न तरीके से कोरोना वायरस से लड़ाई में आगे आए. सीतामढ़ी के सुरसंड के अदलपुर गांव में अनोखे तरीके से लोगों ने दीया से इंडिया बनाया और कोरोना वायरस के इस लड़ाई में शामिल हुए.

कोरोना को हराने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवा रोक रात के 9 बजे 9 मिनट के लिए सभी घरों के लाइट बंद करके दीया मोमबत्ती और मोबाइल का लाइट जलाने का आह्वान लोगों से किया था. इस ऐलान के बाद से ही जैसे ही रात के 9:00 बजे सीतामढ़ी में पूरी तरह से अंधेरा छा गया. फिर दिया जलाकर लोगों ने प्रकाश चलाया और प्रधानमंत्री के कोरोना वायरस के इस लड़ाई के आह्वान का हिस्सा बनकर उसमें शामिल हुए.

आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट