PATNA: महाअष्टमी के मौके पर पटना में तेज आंधी और पानी ने दुर्गा पूजा की तस्वीर ही बदल डाली है। मामला पटना के डाक बंगला चौराहे का है, जहां बुर्ज खलीफा धराशाई हो गया। तेज आंधी और बारिश की वजह से यह क्षति हुई है। अचानक बुर्ज खलीफा के गिरने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
शुक्र इस बात की है कि ऑटो में कोई सवार नहीं था। ऑटो चालक ने एचडी मीडिया से बात करते हुए हमारे संवाददाता को बताया कि हमने डाकबंगला चौराहे से इनकम टैक्स गोलंबर की तरफ धीरे-धीरे जा रहे थे। अचानक से तेज आवाज के साथ पूरा लाइटिंग का स्ट्रक्चर धड़ाम से गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों की माने तो खोखले बांस का आधार बनाया गया था जिसकी वजह से लोड नहीं ले पाया और गिर पड़ा। फिलहाल नगर निगम की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। दुर्गा पूजा को लेकर यातायात का लोड ज्यादा है।
ट्रैफिक पुलिस के साथ साथ पुलिस बल के जवान को भी लगाया गया है। पटना में इस घटना के बाद पटना आयकर गोलबंर से लेकर बेली रोड तक जाम की स्थिति बनी हुई है।
पटना से विशाल भारद्वाज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट