कर्नाटक राज्य पुलिस ने कई पदों के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं. कर्नाटक विशेष आरक्षित पुलिस कॉन्स्टेबल यानी स्पेशल रिजर्व पुलिस कॉन्सटेबल (KSRP) और बैंड्समेन के 2672 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों पर आवेदन के लिए तारीख बढ़ाई गई है, इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जून 2020 निर्धारित थी. आइए जानते हैं कर्नाटक पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती से जुड़ी अहम जानकारी.
चयन प्रक्रिया
कर्नाटक पुलिस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वो कर्नाटक राज्य पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.