PATNA : आज के समय में शिक्षा हर किसी के जरुरी है ,लेकिन जो लोग पैसों की कमी के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते है उनके लिए अब एक बड़ी खुशखबरी है। दरसरल पटना में कॉमर्स के छात्रों के लिए खुशखबरी है।अपने कॉमर्स के क्लास को बिना पैस के भी पूरा कर सकते हैं. बता दें कि ,पटना के ईस्ट बोरिंग कैनाल रोड पंचमुखी हनुमान मंदिर के निकट आर्य कॉमर्स कैरियर के नाम से कोचिंग खुल चूका है।
आर्य कॉमर्स कैरियर के प्रोफेसर के कुंदन भदानी बताते हैं कि, हमारे पटना में या पूरे बिहार में कई ऐसे कॉमर्स के छात्र हैं . जो पैसे के अभाव में अपनी प्रतिभा को निखार नहीं पाते हैं। फ्री क्लासेस शुरू करने का मेरा मेन मकसद यही है कि ,कॉमर्स के उन बच्चों को भी कॉमर्स की क्लास मुहैया कराई जाए। जो पैसे के अभाव में अपनी प्रतिभा को छोड़ देते हैं ।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ,हमारे वेबसाइट से जुड़ने के लिए yuotube पर mind your own success पर जाकर बच्चे अपनी कॉमर्स की पूरी क्लासेस को कंप्लीट कर सकते हैं।और ऑफलाइन बच्चे भी हमारे यहां पढ़ाई कर रहे हैं. इतना ही नहीं जिन बच्चों का भी जब एग्जामिनेशन आएगा तो 4 महीने के लिए उन लोगों का भी पढ़ाई फ्री कर दिया जाएगा। महज तीन बच्चों से 2012 में शुरुआत की गई और आज लगभग 150 बच्चों के बीच आर्य कॉमर्स कैरियर की यह एक अच्छी पहल मानी जा रही है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट