PATNA :बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाएं पुलिस विभाग के लिए चुनौती बने हुए हैं। आंकड़े बता रहे हैं कि राजधानी पटना में ही अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि उन्हें अब पुलिस का खौफ नहीं।दरसरल राजधानी पटना में एक दवा दुकानदार को एक दबंग से दवा के 1450 रुपया उधार मांगना महंगा पड़ गया। आरोपी पैसे मांगने पर गुस्सा हो गया और कुछ लोगों के साथ दुकान पर पहुंच कर मारपीट करने लगा ।
बता दें कि ,मारपीट और राइफल तानने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है ।घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई ।पुलिस को सूचना दी गई और वह मौके पर तत्काल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। सवाल यही है कि क्या किसी दुकानदार द्वारा अपने उधार की रकम ग्राहक से मांगना कोई अपराध है? फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में लिखित शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।
पटना से क्राइम रिपोर्ट अजय कुमार की रिपोर्ट